
Batla House Encounter के हीरो मोहन चंद शर्मा, जिसने 60 आतंकियों को सुला दी मौत की नींद
Zee News
13 वर्ष पहले दिल्ली के बाटला हाउस में ऐसा क्या हुआ था. जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. बाटला हाउस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा शहीद हो गए थे. वो आज भी इस पूरे एनकाउंटर के हीरो माने जाते हैं.
नई दिल्ली: बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में अदालत ने गुनहगार आरिज खान (Ariz Khan) को फांसी की सजा सुना दी है. कोर्ट ने आरिज खान पर 11 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया, जिसमें से 10 लाख रुपए मोहन चंद शर्मा के परिवार को दिए जाएंगे. वहीं मोहन चंद शर्मा जो हमेशा इस एनकाउंटर हीरो के तौर पर याद किए जाएंगे. 19 सितंबर 2008 की तारीख को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में अचानक गोलियां चलने की आवाज आई. मौके पर भारी पुलिस तैनात थी और पूरा इलाका छावनी में बदल गया था. ऑपरेशन बाटला हाउस चल रहा था. दिल्ली में 13 सितंबर 2008 को पांच जगह ब्लास्ट हुए, दिल्ली पुलिस ने जांच में पाया था कि बम ब्लास्ट को आतंकी गुट इंडियन मुजाहिद्दीन (IM) ने अंजाम दिया है. जांच के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल को जामिया के बाटला इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली.More Related News