
Barmer: जातीय पंचों ने फिर सुनाया तुगलकी फरमाना, परिवार का हुक्का-पानी किया बंद
Zee News
Barmer Samachar: पीड़ित परिवार द्वारा जोधपुर सम्भागीय आयुक्त को सौपे गए ज्ञापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज तुंरत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले में एक बार फिर जातीय पंचों के तुगलकी फरमान से एक परिवार परेशान है. पीड़ित परिवार का दोष महज इतना है कि उसी परिवार के एक लड़के ने प्रेम विवाह (Love Marriage) कर ली. जिससे जातीय पंचों को ठेस पहुंच गई है तो जातीय पंचो ने तालिबानी तुगलकी फरमान जारी कर समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर जुर्माना लगा दिया. बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के भूंका भगतसिंह गांव के पुराराम जाट ने सम्भागीय आयुक्त को ज्ञापन सौपकर जातीय पंचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को हरखाराम, राणाराम, मेघाराम,नवलाराम, जोधाराम एव 7-8 अन्य लोगों ने एक राय होकर घर पर आए और पड़ोस में मेघाराम के घर पर जातीय पंचायती की गई.More Related News