
Baran: KCC के नाम पर लोगों को लगा ढाई करोड़ रुपए का छूना, आरोपी गिरफ्तार
Zee News
Baran Crime News: आरोपी ने लोगों से बैंक वर्किंग-डे के हिसाब से एक लाख रुपए के प्रतिदिन के एक हजार रुपए ब्याज के बदले लाखों रुपए उधार लिए थे.
Baran: राजस्थान के बारां से एक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. यहां अटरू कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी संविदा कार्मिक ने लोगों से मेलजोल बढ़ाकर उनसे मोटी रकम वसूल फरार हो गया. इसके बाद 22 लोगों ने उसके खिलाफ करीब ढाई करोड़ रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार संविदा कार्मिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बारां में रहकर मजदूरी कर रहा था. अटरू थाना CI रामकिशन गोदरा का कहना है की 16 जनवरी को अटरू निवासी उमेश कुमार शर्मा ने अटरू थाने में रिपोर्ट दी कि बगली निवासी जगदीश ऐरवाल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अटरू में करीब 15 साल से चतुर्थ श्रेणी संविदा कार्मिक के रूप में कार्य कर रहा था.More Related News