
Baran: हाईवे पर गैंगरेप के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Zee News
Baran Samachar: मंगलवार को मामले के मुख्य आरोपी दिनेश पुत्र सुल्तान मोग्या निवासी बालाखेड़ा अंता व उसके सहयोगी पवन मोग्या को गिरफ्तार किया है.
Baran: नेशनल हाइवे-90 NH-90 पर छजावा व बराना के बीच दंपत्ति को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, 13 मार्च की रात को नेशनल हाईवे-90 पर बारां-छबड़ा मार्ग पर छजावा व बराना गांव के बीच दो मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाशों ने बाइक पर जा रहे दंपत्ति को रोककर मारपीट की महिला की साड़ी से उसके पति के हाथ-पैर व साफी से मुंह बांध कर दूर खेत में फेंक दिया. इसके बाद पीड़िता के साथ आरोपी दिनेश मोग्या ने ज्यादती की तथा बाकी बदमाशों ने उपस्थित रहकर बच्चों को पकड़े रखा. थाना अटरू पर मारपीट, ज्यादती एवं ज्यादती में सहयोग का मामला दर्ज कर जांच महिला अपराध अनुसंधान सेल डीएसपी राकेश कुमार शर्मा को सुपुर्द किया गया.More Related News