
Baran: विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पिता ने दामाद-सास व ससुर पर दहेज हत्या का दर्ज कराया केस
Zee News
Baran Crime News: पीड़िता के पिता ने कहा, 'शुक्रवार शाम बेटी प्रियंका ने फोन किया कि पापा 5 लाख रुपए की मांग को लेकर पति ससुर व सास दबाव बना रहे हैं. पांच लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.'
Baran: राजस्थान के बारां के मांगरोल थाना क्षेत्र के बालापुरा निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दामाद, ससुर व सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है. मृतका का मांगरोल सीएचसी (CHC) पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम (Postmortem) करवाया गया. मांगरोल पुलिस के अनुसार, बालापुरा निवासी विवाहिता के परिजन विवाहिता को मांगरोल सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से बारां रेफर कर दिया गया. बारां से उसे कोटा रेफर कर दिया. कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान विवाहिता की मृत्यु हो गई. जिसका मांगरोल सीएचसी पर शनिवार शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.More Related News