
Baran में आए Gangrape के 2 मामले, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
Zee News
Baran Crime News: नाबालिग पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ जबरन उठाकर ले जाने व उसके साथ गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया. जबकि दूसरा मामला गुरुवार को एक युवती ने दर्ज कराया है.
Baran: बारां जिले में शुक्रवार को गैंगरेप के दो मामले दर्ज होने से पुलिस की नींद उड़ गई. एक मामला शुक्रवार शाम को जिले के आदिवासी क्षेत्र शाहाबाद थाने में दर्ज हुआ. यहां एक नाबालिग पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ जबरन उठाकर ले जाने व उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) करने का मामला दर्ज कराया. जबकि दूसरा मामला गुरुवार को एक युवती ने दर्ज कराया है. इन दोनों मामलों की जांच भी पुलिस उपाधीक्षक महिला अनुसंधान सेल बारां राकेश शर्मा को सौंपी गई है. जानकारी के अनुसार, बारां जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में किशोरी (14) ने शुक्रवार शाम को पिता के साथ थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह बुधवार को जंगल में बकरियां चराने गई थी. शाम को दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक आए तथा उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर घने जंगल में ले गए. यहां चारों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. पूरी रात यह लोग उसके साथ बलात्कार करते रहे तथा गुरुवार सुबह उसे मोटरसाइकिल से उसके गांव छोड़ गए.More Related News