
Barabanki Horrific Road Accident: चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, तीन दर्जन घायल
Zee News
हादसा देवा थाना क्षेत्र के बदरुद्दीन गांव के पास हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली सीतापुर जिले से बाराबंकी के मंजीठा में स्थित नाग देवता के मंदिर जा रही थी. सभी श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा के मौके पर मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी.
नितिन श्रीवास्तव/ बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे (Barabanki Horrific Road Accident) ने सभी को दहला दिया है. जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर ही पलट गई. इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. एसपी यमुना प्रसाद का दिखा मानवीय चेहरा हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया जा सका. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिसफोर्स के साथ पहुंचे बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद का मानवीय चेहरा दिखा. एसपी ने सभी घायलों से खुद जाकर हाल-चाल जाना और साथ ही बच्चों सहित कई घायलों को अपने हाथों से पानी भी पिलाया. एमपी इस दौरान लगातार मौके पर रुके रहे और सभी घायलों को अच्छे इलाज के लिए सीएचसी, जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया.More Related News