
Bank Vacancy तलाशने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 7855 पदों पर निकाली गई हैं भर्ती
Zee News
इस भर्ती के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन एग्ज़ाम के ज़रिए किया जाएगा, जो दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में करवाया जा सकता है. इस प्रोसेस के तहत 11 बैंकों में भर्ती की जाएंगी.
नई दिल्ली: ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए बैंक में नौकरी (Jobs in Bank) करने का बेहतरीन मौका है. दरअसल स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की तरफ़ से देश भर में 7855 कलर्क के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन एग्ज़ाम के ज़रिए किया जाएगा जो दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में करवाया जा सकता है. इस प्रोसेस के तहत 11 बैंकों में भर्ती की जाएंगी. बता दें यह भर्ती 2022-23 के लिए होंगी.
किन 11 बैंकों में की जाएगी भर्ती 1- बैंक ऑफ इंडिया 2- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3- पंजाब नेशनल बैंक 4- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6- इंडियन बैंक 7- पंजाब एंड सिंध बैंक 8- बैंक ऑफ बड़ोदा 9- कैनरा बैंक 10-इंडियन ओवरसीज बैंक 11-यूको बैंक