
Bank Holidays List in July: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही छुट्टियों की लिस्ट, जाने से पहले करें चेक
Zee News
आरबीआई (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट हर राज्य पर एक साथ लागू नहीं होती है, बल्कि राज्या के एतबार से भी बैंकों में अलग अलग दिनों में छुट्टियां होती हैं.
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अगले महीने या जुलाई में बैंकों के काम काज के दिनों का ऐलान कर दिया गया है. अगर आपको वक्त रहते बैंक का काम करा लेना है और फालतू के इंतजार और परेशानी से बचना है तो जुलाई के लिए जारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर को देखना ज़रूरी है. हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगले महीने या जुलाई में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इन 15 दिनों में से 9 दिन कुछ त्योहारों या दूसरे ऐसे मौकों की वजह से छुट्टियां रहेंगी और बाकी के दिन वीकेंड हैं.More Related News