
Bangalore: ब्लूटूथ हेलमेट पहनकर बाइक चलाई तो खैर नहीं, जानिए ट्रैफिक पुलिस का पूरा आदेश
Zee News
Bluetooth Helmet Ban by Bangalore Police: बैंगलोर पुलिस के इस आदेश के तहत अब ब्लूटूथ हेलमेट का इस्तेमाल करने वालों का चालान कटेगा. HMA ने इस फैसले का विरोध किया है.
नई दिल्ली: आज के हाईटेक दौर में कार के साथ अब दोपहिया वाहनों में भी ब्लूटूथ (Bluetooth) डिवाइस की सुविधा मौजूद है. जिसके जरिए आप गाड़ी चलाते हुए भी फोन पर बातचीत कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा करना भी गैरकानूनी घोषित हो गया है. दरअसल बेंगलुरु पुलिस (Bangalore Police) ने ताजा आदेश के मुताबिक अगर कोई भी बाइक सवार ड्राइविंग करते समय हेलमेट में हेडफोन या फिर ब्लूटूथ डिवाइस का यूज करता हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के इस आदेश का विरोध हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (HMA) ने करना शुरू कर दिया है. दरअसल ऐसे हेलमेट के यूज से राइडिंग के दौरान फोन रिसीव करने में परेशानी नही होती है. एसोशिएशन का कहना है कि ड्राइविंग के दौरान ब्लूटूथ उपयोगी टेक्नोलॉजी है.