
Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया लौटाएंगे 'पद्मश्री', PM मोदी को लिखा भावुक पत्र
Zee News
Bajrang Punia Returns Padma Shri: बजरंग पूनिया ने कहा है कि वे पद्मश्री लौटा देंगे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में यह बात बताई. उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा है. पूनिया ने लिखा कि मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं.
नई दिल्ली: Bajrang Punia Returns Padma Shri: पहलवान बजरंग पूनिया ने 'पद्मश्री' अवॉर्ड लौटाने की बात कही है. उन्होंने पीएम को एक पत्र भी लिखा है. साथ ही कहा है कि मांगे न सुनी जाने के चलते वो पद्मश्री लौटा रहे हैं. एक दिन पहले ही पहलवान साक्षी पूनिया ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था. मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है।
— Bajrang Punia (@BajrangPunia)
More Related News