Baghpat: कब्रिस्तान और श्मशान से चुराते थे कफन और कपड़े, 10 साल से कर रहे थे इंसानियत को शर्मसार
Zee News
उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat, Uttar Pradesh) में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. चंद पैसा कमाने के लिए इंसान कितना नीचे गिर सकता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat, Uttar Pradesh) में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. चंद पैसा कमाने के लिए इंसान कितना नीचे गिर सकता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. दरअसल बागपत की पुलिस ने जिले के कब्रिस्तान और शमशान घाट से कफन का कपड़ा और शवों के कपड़े चोरी कर बाजार में बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है जहां यह गिरोह मानवता को शर्मसार करने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ा रहा था. बड़ौत के पुलिस अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि इस मामले में एक कपड़ा व्यापारी और उसके अन्य साथी मिलकर श्मशान घाट, कब्रिस्तान से कफ़न और शव पर डाला गया चादर आदि चुरा लेते थे और उन कपड़ो को प्रेस करके दूसरी कंपनियों का लोगो यानी ट्रेडमार्क लगाकर बाजार में बेच देते थे.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.