
Bagaha में SSB की बड़ी कार्रवाई, Indo-Nepal Border के पास से करोड़ो के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Zee News
Bagaha Crime News: बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो की बताई जा रही है. SSB ने दोनों तस्करों को वाल्मीकिनगर थाने को सुपुर्द कर दिया है.
Bagaha: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई, जंहा चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है. इंडो नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) वाल्मीकिनगर में धोबहा पुल के पास से दोनों तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों के पास से तीन केजी चरस बरामद हुआ है. बता दें कि SSB ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. नेपाल से जंगलों के रास्ते चरस की खेप लाई जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना SSB के सहायक सेनानायक को मिली, जिसके बाद धोबहा पुल के समीप नाका लगाया गया और तस्कर जैसे ही जंगल से निकले वैसे ही SSB ने उन्हें चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.More Related News