![Bagaha में SSB की बड़ी कार्रवाई, Indo-Nepal Border के पास से करोड़ो के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/20/809471-arrest.jpg)
Bagaha में SSB की बड़ी कार्रवाई, Indo-Nepal Border के पास से करोड़ो के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Zee News
Bagaha Crime News: बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो की बताई जा रही है. SSB ने दोनों तस्करों को वाल्मीकिनगर थाने को सुपुर्द कर दिया है.
Bagaha: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई, जंहा चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है. इंडो नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) वाल्मीकिनगर में धोबहा पुल के पास से दोनों तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों के पास से तीन केजी चरस बरामद हुआ है. बता दें कि SSB ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. नेपाल से जंगलों के रास्ते चरस की खेप लाई जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना SSB के सहायक सेनानायक को मिली, जिसके बाद धोबहा पुल के समीप नाका लगाया गया और तस्कर जैसे ही जंगल से निकले वैसे ही SSB ने उन्हें चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.