
Babita Phogat की ममेरी बहन ने की आत्महत्या, कुश्ती का फाइनल मैच हारने से लगा गहरा सदमा
Zee News
बताया जा रहा है कि इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फौगाट भी मौजूद थे. मैच में मिली हार के बाद से रितिका सदमे में थी.
नई दिल्ली: दंगल गर्ल गीता व बबीता फौगाट (Babita Phogat) की बहन रितिका फोगाट (Ritika Phogat) महिला पहलवान कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हार बर्दाश्त नहीं कर पाई और सोमवार की रात अपने फूफा महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका कई वर्षों से महाबीर पहलवान के घर पर ही कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही थी. रितिका राजस्थान के झंझनू जिले के गांव जैतपुर की निवासी है. 17 वर्षीय रितिका अपने फूफा द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की गांव बलाली स्थित कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस करती थी. रितिका ने पिछले दिनों भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान हुए फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई थी.More Related News