Babar Azam Record: विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होंगे बाबर आजम, पाकिस्तानियों में कोई ऐसा नहीं कर सका
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पास पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होने का एक मौका है. यदि बाबर 52 रन बनाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल करियर में अपने 3 हजार रन पूरे कर लेंगे. बाबर के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह मौका है...
Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार रिकॉर्ड के नए आयाम छूते जा रहे हैं. अब उनके पास पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होने का एक मौका है.
दरअसल, पाकिस्तान टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके अब तक 5 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें पाकिस्तान टीम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. सीरीज का छठा मैच आज रात को खेला जाएगा.
बाबर आजम 52 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बनाएंगे
इसी छठे मैच में बाबर आजम के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इस मैच में यदि बाबर 52 रन बनाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल करियर में अपने 3 हजार रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वह कोहली और रोहित के क्लब में शामिल हो जाएंगे. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट जगत में अब तक कोई भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है. यानी बाबर पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर होंगे.
रोहित के नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन
ओवरऑल बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल करियर में 3 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बनेंगे. उनसे पहले कोहली और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3694 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.