Babar Azam Ind Vs Pak: भारत के खिलाफ फेल हुए बाबर आजम, जमकर हुए ट्रोल, लोगों ने याद दिलाया विराट कोहली वाला ट्वीट
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप मुकाबले में भारत के खिलाफ फेल हुए. बाबर आजम सिर्फ 10 ही रन बना पाए और भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर आउट हुए. बाबर जब आउट हुए तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत मिली. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने वाले कप्तान बाबर आजम इस बार फेल साबित हुए. बाबर आजम सिर्फ 10 ही रन बना पाए और पारी के तीसरे ओवर में ही चलते बने. टीम इंडिया के प्राइम बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम की सभी रणनीति को ध्वस्त कर दिया. शॉर्ट बॉल पर बाबर आजम जब पुल करने के लिए गए, तब उनके बल्ले का किनारा लगा और वह अर्शदीप सिंह को अपना कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 9 बॉल खेलीं, जिसमें 2 चौके लगाकर उन्होंने 10 रन बनाए.फैन्स ने बाबर आजम को किया ट्रोल भारत के खिलाफ फेल होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया. फैन्स ने उन्हें उनके द्वारा ही किया हुआ एक ट्वीट याद दिलाया, जो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए किया था.
Virat’s 100th T20, DK over Pant, Babar Azam gone. Info digested in first 30mins of missing the match #IndiaVsPakistan
Stay strong @babarazam258 ,this to shall pass 🤣 #INDvPAK https://t.co/oALuvfbAFb
pic.twitter.com/z874vlljS8
विराट कोहली जब बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, उस वक्त बाबर आजम ने विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया था और लिखा था कि यह बुरा समय भी बीत जाएगा, आप मज़बूत बने रहें. अब फैन्स ने वही ट्वीट बाबर को याद दिलाया और कहा कि आप भी मज़बूत बने रहें.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.