Babar Azam Ind Vs Pak: भारत के खिलाफ फेल हुए बाबर आजम, जमकर हुए ट्रोल, लोगों ने याद दिलाया विराट कोहली वाला ट्वीट
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप मुकाबले में भारत के खिलाफ फेल हुए. बाबर आजम सिर्फ 10 ही रन बना पाए और भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर आउट हुए. बाबर जब आउट हुए तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत मिली. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने वाले कप्तान बाबर आजम इस बार फेल साबित हुए. बाबर आजम सिर्फ 10 ही रन बना पाए और पारी के तीसरे ओवर में ही चलते बने. टीम इंडिया के प्राइम बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम की सभी रणनीति को ध्वस्त कर दिया. शॉर्ट बॉल पर बाबर आजम जब पुल करने के लिए गए, तब उनके बल्ले का किनारा लगा और वह अर्शदीप सिंह को अपना कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 9 बॉल खेलीं, जिसमें 2 चौके लगाकर उन्होंने 10 रन बनाए.फैन्स ने बाबर आजम को किया ट्रोल भारत के खिलाफ फेल होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया. फैन्स ने उन्हें उनके द्वारा ही किया हुआ एक ट्वीट याद दिलाया, जो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए किया था.
Virat’s 100th T20, DK over Pant, Babar Azam gone. Info digested in first 30mins of missing the match #IndiaVsPakistan
Stay strong @babarazam258 ,this to shall pass 🤣 #INDvPAK https://t.co/oALuvfbAFb
pic.twitter.com/z874vlljS8
विराट कोहली जब बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, उस वक्त बाबर आजम ने विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया था और लिखा था कि यह बुरा समय भी बीत जाएगा, आप मज़बूत बने रहें. अब फैन्स ने वही ट्वीट बाबर को याद दिलाया और कहा कि आप भी मज़बूत बने रहें.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.