)
Baba Siddique Death: गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी के आखिरी शब्द क्या थे?
Zee News
Baba Siddique Last words: बाबा सिद्दीकी (जियाउद्दीन सिद्दीकी) दक्षिण मुंबई के एक साधारण परिवार से थे, जहां उनके पिता कलाई घड़ियों की मरम्मत का काम करते थे, लेकिन उनका रुझान राजनीति की ओर था. वह बड़े नेता बने और हाल ही में उनकी हत्या कर दी गई.
Baba Siddique News: तीन लोग, हथियारों से लैस मुंबई की सड़कों पर अचानक हमला करने लग जाते हैं. उनके निशाने पर होते हैं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी. हमले में बाबा सिद्दीकी की जान चली गई. जब राजनेता को गोली लगी तो उनके अंतिम शब्द थे, 'मुझे गोलियां लगी हैं, मैं बचूंगा नहीं. मैं मर जाऊंगा.'
More Related News