![Baba Ramdev का बड़ा बयान, कहा- 'कोरोना महामारी के बाद भारत में बढ़े कैंसर के मामले'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/02/18/1605554-ramdev.png)
Baba Ramdev का बड़ा बयान, कहा- 'कोरोना महामारी के बाद भारत में बढ़े कैंसर के मामले'
Zee News
Baba Ramdev in Goa: योगगुरु रामदेव ने शनिवार को दावा किया कि कोविड-19 महामारी के बाद देश में कैंसर के मामले बढ़ गये हैं. रामदेव ने गोवा के मिरामार बीच पर आज सुबह एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. पतंजलि योग समिति ने यहां शनिवार से तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया है.
पणजी: योगगुरु रामदेव ने शनिवार को दावा किया कि कोविड-19 महामारी के बाद देश में कैंसर के मामले बढ़ गये हैं. रामदेव ने गोवा के मिरामार बीच पर आज सुबह एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. पतंजलि योग समिति ने यहां शनिवार से तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया है.
गोवा के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचे
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.