
Azam Khan और बेटा अब्दुल्ला Lucknow के मेदांता में भर्ती, Corona से हैं संक्रमित
Zee News
सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
लखनऊ: सीतापुर की जिला जेल में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये गये सपा नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah khan) को भी यहीं भर्ती कराया गया है, वह भी कोरोना से संक्रमित हैं. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि आज रात 9 बजे सपा सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच के बाद सपा सांसद को कोरोना का मध्यम संक्रमण बताया गया और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है.More Related News