
Ayodhya: Ram Mandir पर आ गई बड़ी खबर, दिसंबर 2023 से रामलला के कर सकेंगे दर्शन
Zee News
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) गर्भ गृह का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जायेगा. 2025 तक भव्य राम मंदिर बनकर पूरा तैयार हो जाएगा. मंदिर निर्माण में 1000 करोड़ रुपये का खर्चा आ रहा है.
अयोध्या: रामलला के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अब अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के दर्शन करने का इंतजार कर रहे राम भक्तों की मुराद जल्द ही पूरी होने जा रही है. दिसंबर 2023 से भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर (Ram Mandir) गर्भ गृह का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जायेगा. 2025 तक भव्य राम मंदिर बनकर पूरा तैयार हो जाएगा. गर्भ गृह में भगवान राम अपने बाल रूप में विराजमान होंगे लेकिन पहली मंजिल पर राम का दरबार होगा. जिसमें श्रीराम के साथ माता सीता भी विराजमान रहेंगी. 15 सितम्बर तक राम मंदिर के प्लिंथ से पहले तक का काम पूरा हो जायेगा. पूरे परिसर 110 एकड़ का होगा. राम मंदिर परिसर का मुख्य मंदिर पूरी तरह से स्टोन का बनेगा.More Related News