Ayodhya Ram Mandir: इंडोनेशिया की रामायण कितनी अलग है? जानिए
AajTak
दुनिया में राम नाम को लेकर स्वीकारता ऐसी है की आज भारत का रिश्ता दुनिया के अलग-अलग देशों से जुड़ता है. जब से अयोध्या में दीपोत्सव शुरु हुआ है तब से यहां अन्य देशों जैसे श्रीलंका, इंडोनेशिया, मलेशिया और लगभग हर जगह से रामायण के मंचन के लिए टीमें पहुंचती रहीं. अयोध्या के रिश्ते दुनिया के अलग-अलग देशों से किसी न किसी तरीके से बने रहे हैं. जानें थाइलैंड के राजा का राम से क्या रिश्ता रहा है और इंडोनेशिया की रामायण कितनी अलग है? जानिए.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.