
Ayodhya: रामलला के भक्तों को चरणामृत प्रसाद देने पर लगी रोक, Corona के चलते ट्रस्ट ने लिया निर्णय
Zee News
अयोध्या में रामलला के भक्तों को चरणामृत प्रसाद देने से रोक लगा दी गई है. ट्रस्ट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है. हालांकि श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने इस फैसले को अनुचित बताते हुए नाराजगी व्यक्त की है.
अयोध्या: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) को देखते हुए अब रामलला के भक्तों को चरणामृत प्रसाद (Charanamrit Prasad) नहीं मिल पाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने चरणामृत प्रसाद देने पर रोक लगा दी है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रामजन्मभूमि के पुजारियों को भक्तों को चरणामृत प्रसाद नहीं देने को कहा है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा, 'खुले हाथ से चरणामृत प्रसाद भक्तों को देने में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा है. इसलिए रामलला के दरबार में अब भक्तों को चरणामृत प्रसाद देने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है. स्थिति सामान्य होने पर ये व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि तब तक भक्तों को प्रसाद के रूप में सूखा मेवा वितरित करने की अनुमति दे दी गई है.More Related News