Australia Tour of Pakistan: पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं जुड़े श्रीधरन श्रीराम, अब इस 'स्पिन गुरु' से मिलेंगे गुर!
AajTak
पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेलेगी. चार मार्च से रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होगा.
Australia Tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंच गई. इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव हुए हैं. टीम के स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम वीजा नहीं मिलने के चलते पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे. श्रीराम आठ वनडे इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.