
Australia: Rapist ने सजा सुनते ही जमकर किया ड्रामा, Court के अंदर की तोड़फोड़
Zee News
Rapist Vandalized Property In Court: कोर्ट में ड्रामा तब हुआ जब सिडनी कोर्ट के जज डेविड अर्नाट ने रेप के मामले में अपना फैसला पढ़ना शुरू किया. इस बीच शायर अलनेजी ने अपने हाथों से अपना सिर पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक रेपिस्ट ने कोर्ट में सजा सुनते ही अपना आपा खो दिया और तोड़फोड़ (Rapist Vandalized Property In Court) करनी शुरू कर दी. इस वजह से कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेप का दोषी पाए जाने वाले शख्स का नाम शायर अलनेजी है. वह इराक से ऑस्ट्रेलिया (Australia) आया एक शरणार्थी है. कोर्ट में साबित हो चुका है कि शायर ने साल 2019 में 22 साल की एक युवती से रेप (Rape) किया. पीड़िता एक सूनसान इलाके से गुजर रही थी तभी शायर ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए.More Related News