
Australia: Boss ने कहा- मेरे और मेरी Girlfriend के साथ सोना पड़ेगा, युवती ने सुनाई आपबीती
Zee News
Boss Said To Girl Sleep With Me And My Girlfriend: लड़की ने कहा कि वह उस वक्त किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा पाना चाहती थी. लेकिन उसको बॉस से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह हॉस्टल का किराया न देकर आरोपी के जाल में फंस गई थी.
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में वीजा (Visa) के नियम बदलने से एक युवती को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पीड़िता ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के लिए विक्टोरिया के एक हॉस्टल में रह रही थी, जहां हॉस्टल के बॉस ने उसे उसके और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ सोने (Boss Said To Girl Sleep With Me And My Girlfriend) के लिए कहा. उसने ये भी धमकी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करेगी तो वह उसका रेप कर देगा. मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में दूसरे साल का वर्क वीजा पाने कि लिए उसे वहां 88 दिन गुजारने थे. इसीलिए वह हॉस्टल में रह रही थी. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह हॉस्टल का किराया नहीं चुका पाई. ऐसे में हॉस्टल के बॉस ने उसे एक दिन अपने ऑफिस में बुलाया.More Related News