
Australia: मां ने बच्चों के सामने काट दी उनके पिता का गर्दन, जांच में जुटी Police
Zee News
Wife Stabbed Husband In Front Of Her Children: पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने जब अपने पति की गर्दन पर वार किया तब मौके पर उनके बच्चे भी मौजूद थे. महिला ने धारदार चाकू से अपने पति पर वार किया.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक मां ने बच्चों के सामने उनके पिता को बेरहमी से मौत के घाट (Wife Stabbed Husband In Front Of Her Children) का उतार दिया. हत्या का ये मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में ये घटना रविवार को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर हुई. घर में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित की घर में तड़प-तड़पकर मौत (Wife Stabbed Husband In Front Of Her Children) हो गई. पीड़ित की उम्र 49 साल थी.More Related News