![ATS का दावा- आतंकियों के पास मिले काशी, मथुरा के नक्शे, निशाने पर था Ram Mandir](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/12/870700-atsup.jpg)
ATS का दावा- आतंकियों के पास मिले काशी, मथुरा के नक्शे, निशाने पर था Ram Mandir
Zee News
त्तर प्रदेश ATS को एक माड्यूल भी हाथ लगा है. इसका नाम है- DO IT YOURSELF (DIY) यानी खुद से अपने काम करो. गिरफ्तार किए गए आतंकी इसी DIY मॉड्यूल पर ही काम कर रहे थे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. एटीएस के मुताबिक, रविवार को लखनऊ से पकड़े गए आंतकियों (Terrorists Arrested In Lucknow) से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. ATS सूत्रों के मुताबिक, इन आंतकियों के पास से कई शहरों के नक्शे मिले हैं. ATS के जराए ने दावा किया है कि आतंकियों के पास से अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के आसपास की रेकी के नक्शे मिले हैं. इसके अलावा काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura) के भी मज़हबी मकामात के नक्शे भी मिले हैं. ATS के मुताबिक, इन नक्शों की अलग-अलग प्वाइंट से पहचान की गई है. गोरखपुर के भी एक इलाके की डिटेल आतंकियों के पास से मिली है. बाताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश ATS को एक माड्यूल भी हाथ लगा है. इसका नाम है- DO IT YOURSELF (DIY) यानी खुद से अपने काम करो. गिरफ्तार किए गए आतंकी इसी DIY मॉड्यूल पर ही काम कर रहे थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.