
ATM उखाड़ने और काटने में माहिर बदमाश को Delhi Police ने पकड़ा, 20 वारदातों में लूटे थे 2 करोड़
Zee News
Delhi Police On ATM Robbers: आरोपी की पहचान हरियाणा (Haryana) निवासी शौराब उर्फ सब्बा (24) के तौर पर हुई है. ये वही शौराब है जो कुछ साल पहले एक साथ 2 गैंग के लिए एटीएम लूटने का काम करता था. सब्बा पर 50 हजार का इनाम घोषित था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एटीएम उखाड़ने में माहिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) में करीब 20 एटीएम (ATM) मशीनों से 2 करोड़ से ज्यादा की रकम उड़ा चुका था. बदमाश गैस कटर से कैश बॉक्स को काटने के साथ रस्सियों की मदद से एटीएम काटने और उखाड़ने दोनों काम में माहिर है. कोर्ट से उसे भगोड़ा घोषित कराने की कार्रवाई जारी थी. लेकिन इसी बीच उसे पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी बदमाश वारदात अंजाम देने से सीसीटीवी (CCTV) कैमरों पर काले रंग के पेंट स्प्रे कर देता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी शौराब उर्फ सब्बा (24) के तौर पर हुई है. ये वही शौराब है जो कुछ साल पहले एक साथ 2 गैंग के लिए एटीएम लूटने का काम करता था. हांलाकि तब पूरा गैंग लग्जरी गाड़ियों से वारदात को अंजाम देने आता था. बताते चलें कि पुलिस के हत्थे चढ़े शौराब पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.More Related News