
Atal Bihari Vajpayee: जब अटल-आडवाणी के बीच हुआ मतभेद, पढ़िए अनसुने किस्से
Zee News
अटल बिहारी वाजपेयी ने सबसे पहले 1996 में 13 दिन, फिर 1998 में 13 महीने और उसके बाद 1999 में 5 साल तक सरकार चलाई. आपको अटल जी से जुड़े उन किस्सों को जानना चाहिए, जिसे आपने कहीं नहीं सुना होगा.
नई दिल्ली: 13 दिन के प्रधानमंत्री, 13 महीने के प्रधानमंत्री और फिर 63 महीने तक सत्ता का शिखर क्या राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ इसी पहचान के साथ दर्ज है? बिलकुल नहीं, क्योंकि इस जननायक ने न सिर्फ राजनितिक दलों को ही नहीं बल्कि जनता का दिल जीता है जो की भारतीय राजनीति में कम ही देखने को मिलता है. अटल बिहारी वाजपेयी जैसी शख्सियत भारतीय राजनीति का वो सितारा जो कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वाजपेयी जी से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने किस्सों के बारे में जानना चाहिए. इन्हीं किस्सों से ये समझ आ जाएगा कि वाजपेयी जी औरों से अलग कैसे हैं.More Related News