
Assembly Elections 2021: JP Nadda ने कहा- Nandigram सीट पर Mamata Banerjee की हार तय
Zee News
Assam-West Bengal Assembly Elections 2021: जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने असम के लोगों के लिए सीसीए पर 5 गारंटी स्कीम बनाई है. मुझे समझ नहीं आता ये कौन लोग हैं जो ऐसी गारंटी स्कीम बनाते हैं, उनके पास कितना कम नॉलेज है. क्या कोई राज्य पार्लियामेंट के कानून को बदल सकता है.
गुवाहाटी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी असम और पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में सब साफ हो गया है. बीजेपी के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हो रही है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस, राहुल गांधी और ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम सरकार बनाने जा रहे हैं, नतीजे चौंकाने वाले होंगे. बंगाल की जनता ममता सरकार को हटाने के लिए बेचैन है. विधान सभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग के बाद साफ हो गया है कि टीएमसी जाने वाली है और बीजेपी आ रही है. बीजेपी की जीत निश्चित है.More Related News