
Assembly Elections 2021: अमित शाह आज बंगाल के झारग्राम में करेंगे रैली, शुरू करेंगे स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान यात्रा
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के झारग्राम में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में 'भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा' शुरू करेंगे.
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) विधान सभा चुनावों को लेकर बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर है. अमित शाह आज दौरे के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने रविवार (14 मार्च) को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में मेगा रोड शो में हिस्सा लिया था और असम के मार्गरीटा में जनसभा को संबोधित किया था. अमित शाह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में 'भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा' झारग्राम से शुरू करेंगे. भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति सम्मान जताना और उनके संदेश को बंगाल के लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया, 'अमित शाह झारग्राम में एक विशाल जनसभा में इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.'More Related News