
Assembly Election Results 2021: 2 मई को आएगा 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव का रिजल्ट, क्या है बहुमत का आंकड़ा, जानिए सबकुछ
Zee News
2 मई को असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी के विधान सभा चुनावों का रिजल्ट आएगा. चुनाव आयोग रविवार सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू करेगा, जिसके बाद शाम तक रिजल्ट की घोषणा हो सकती है.
नई दिल्ली: 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे (Assembly Election Result 2021) कल यानी 2 मई को घोषित होंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगा, और शाम तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. इसी के साथ ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. रविवार को होने वाली मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. काउंटिंग के दौरान सभी लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है. यही कारण है कि चुनाव आयोग ने एक कमरे में मतगणना के लिए सिर्फ 7 मेजें रखने की अनुमति दी है. जबकि इससे पहले यह संख्या 14 होती थी. अधिकारियों के मुताबिक, अधिक संख्या में मेजें वहां लगाई जाएंगी जहां पर जगह की कमी नहीं हो.More Related News