
Assam Flood: असम में सैलाब से भारी परेशानी, सैंकड़ों गांवों के हजारों लोगों को खतरा
Zee News
हालांकि, अभी तक किसी मानव या पशु जीवन के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 162 लोगों और 40 जानवरों को नावों से महफूज बाहर निकाला जाना था.
गुवाहाटी/शरीफुद्दीन: असम राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी (एएसडीएमए) के ज़रिए जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक असम में बाढ़ के हालात शुक्रवार को बिगड़ गए, जिससे 11 जिलों में 1.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से प्रभावित जिले बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया हैं. हालांकि, अभी तक किसी मानव या पशु जीवन के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 162 लोगों और 40 जानवरों को नावों से महफूज बाहर निकाला जाना था. बोंगाईगांव और चिरांग के जिला प्रशासन के ज़रिए कायम 66 राहत कैंपों में कुल 6,217 लोगों ने पनाह ली है, जबकि धेमाजी में पांच और तिनसुकिया में तीन शिविरों को भी प्रभावित लोगों के लिए तैयार रखा गया है.More Related News