
Assam Assembly Elections 2021: BJP चीफ JP Nadda का Rahul Gandhi पर तीखा हमला, कहा- टूरिस्ट
Zee News
BJP Chief JP Nadda Rally In Assam: जेपी नड्डा ने कहा कि ये राजनीतिक टूरिस्ट हैं, जो सिर्फ घूमने आते हैं. कोई कामख्या जाता है तो कोई गोत्र बताता है. राहुल गांधी पॉलिटिकल टूरिज्म करते हैं.
पताचार्कुची: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज (शुक्रवार को) असम (Assam) के पताचार्कुची में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि असम को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य जैसे कई कार्य किए गए. चाय बागान में जो पक्की सड़कें हैं, वो भी असम की बीजेपी सरकार ने बनवाई गई हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ लोग 50 साल में मंदिर नहीं गए और आज मंदिर जा रहे हैं, चंडीपाठ कर रहे हैं. दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे न कोई, जो सुख में सुमिरन करें, दुख काहे को होय. हमें कहते हो सांप्रदायिक हैं. अरे सांप्रदायिक तो तुम हो जो बद्दरुद्दीन के साथ समझौता करते हो.More Related News