
Assam Assembly Election 2021: पीएम Narendra Modi ने टी गार्डन कर्मियों से जोड़ा नाता, कहा - एक चायवाला ही आपका दर्द समझ सकता है
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम चुनावों (Assam Assembly Election 2021) में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के गठबंधन को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है. तिनसुकिया में रैली करते हुए पीएम ने कहा कि यह गठबंधन असम की संस्कृति के लिए अपने आप में बड़ा खतरा है.
गुवाहाटी: बीजेपी (BJP) ने असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) दोबारा जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. पार्टी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को तिनसुकिया जिले के छाबुआ इलाके में पब्लिक रैली की. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये (कांग्रेस) वही लोग हैं जिन्होंने चाय के बागानों में काम करने वाले हमारे भाई-बहनों पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. असम के लोगों को इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा.'More Related News