
Assam में Amit Shah का ऐलान, Love & Land जेहाद रोकने के लिए कानून बनाएगी BJP
Zee News
अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस-AIUDF गठबंधन और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को बिकी हुई पार्टी करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी असम और उसकी पहचान को नहीं समझते हैं.
कमालपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) असम (Assam) के दौरे पर हैं. शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'अगर BJP असम की सत्ता में आती है तो लव एवं लैंड जेहाद (Love and Land Jihad) के खतरे पर काबू के लिए कानून बनाया जाएगा.' इस दौरान शाह ने कांग्रेस-AIUDF गठबंधन पर भी निशाना साधा और उनपर घुसपैठ (Infiltration) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि इससे राज्य की डेमोग्राफी बदलने का खतरा है. हमें असमिया संस्कृति और सभ्यता को मजबूत बनाने के लिए उचित कानून व नीतियां तैयार करनी होंगी. बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी सांप्रदायिक बहिष्कार व अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले संगठनों और व्यक्तियों की पहचान व उन्हें खत्म करने के लिए नई नीतियां लागू करने का फैसला किया है.More Related News