
Assam के पूर्व CM Bhumidhar Barman का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
Zee News
असम के पूर्व सीएम भूमिधर बर्मन का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने रविवार शाम अंतिम सांस ली.
गुवाहाटी: असम (Assam) के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन (Bhumidhar Barman) का रविवार शाम लंबी बीमारी के चलते 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले काफी समय से गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. Anguished by the passing away of former Assam CM and senior politician, Shri Bhumidhar Barman. My thoughts are with his family and supporters in this hour of grief: PM प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने नरेंद्र मोदी का संदेश ट्वीट किया जिसमें कहा गया, ‘असम के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता भूमिधर बर्मन के निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.’ बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता बर्मन असम के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे.More Related News