
Assam: एक्शन में Election Commission, BJP मंत्री के चुनाव प्रचार पर लगाई 48 घंटे की रोक
Zee News
चुनाव आयोग ने BJP के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्व सरमा के चुनाव प्रचार करने पर अगले 48 घंटे तक रोक लगा दी है. सरमा द्वारा कथित तौर पर धमकी भरा बयान दिए जाने के बाद आयोग ने ये कार्रवाई की है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को असम सरकार के मंत्री और भाजपा (BJP) नेता हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है. सरमा ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के अध्यक्ष एच मोहिलारी (Hagrama Mohilary) के खिलाफ कथित रूप से धमकी भरे बयान दिया था. सरमा ने कहा था, 'अगर मोहिलारी विद्रोही नेता एम बाथा के साथ उग्रवाद को बढ़ावा देते हैं तो केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) के माध्यम से उन्हें जेल भेजा जाएगा.' सरमा के इस बयान को कांग्रेस ने धमकी भरा करार दिया और चुनाव आयोग से सरमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से अगले 48 घंटे तक सरमा के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी.More Related News