Asian Games 2023: हरमनप्रीत कौर बाहर! स्मृति मंधाना ने की एशियन गेम्स में कप्तानी? अगले मैच में भी नहीं खेलेगी ये धाकड़ खिलाड़ी
AajTak
Asian Games 2023 Cricket: एशियन गेम्स में भारन ने अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया के खिलाफ की. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पहला मैच नहीं खेलीं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्मृति मंधाना ने संभाली. आखिर हरमनप्रीत को इस महत्वपूर्ण मैच में मौका क्यों नहीं मिला? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Why Harmanpreet Kaur not Playing First Cricket Match in Asian Games Vs Malaysia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के तहत पहला टी20 मैच मलेशिया के खिलाफ है. इस पहले ही मैच में भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेलने का मौका नहीं मिला, उनकी जगह टीम की कमान स्मृति मंधाना ने संभाली.
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स 2023 के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी. क्योंकि इस साल बांग्लादेश सीरीज के अंतिम वनडे के दौरान उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) का उल्लंघन किया था. इसके बाद उनको आईसीसी ने निलंबित कर दिया था. यही कारण है मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के पहले मैच में मंधाना ने उनकी जगह कमान संभाली.
हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स 2023 के पहले मैच में क्यों नहीं खेलीं? दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इस साल हुई सीरीज के दौरान हरनमप्रीत कौर को अंपायर ने कैच आउट दिया था. लेकिन उनको लगा कि उन्हें गलत एलबीडब्लू आउट दिया गया. हरमन यह मान बैठीं थीं अंपायर ने गलत निर्णय सुनाया है, पर अम्पायर ने उन्हें कैच आउट दिया था. इसके बाद तो वो गुस्से में आ गईं और स्टम्प पर बैट दे मारा. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया. भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच अम्पायरिंग के कारण खूब चर्चा में रहा था.
Asian Games 2022. India XI: S Mandhana (c), S Verma, J Rodrigues, K Ahuja, R Ghosh (wk), D Sharma, D Vaidya, A Kaur, P Vatsrakar, M Manni, R Gayakwad. https://t.co/c5tw7bD88x #INDvMAL #IndiaAtAG22
मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स में ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11: भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़
भारत के खिलाफ मलेशिया महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11: आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर अतीला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.