
Aryan Khan को जेल या बेल? फैसला आज, सपोर्ट में आए ये BJP नेता
Zee News
मुंबई रेव पार्टी मामले में आज मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकती है. इस बीच उनकी रिहाई के लिए दुआएं की जा रही हैं.
नई दिल्ली: मुंबई रेव पार्टी मामले में आज मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुना सकती है. यानी आज इस बात का फैसला हो सकता है कि आर्यन की जमान याचिका मंजूर होती है या खारिज. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की दलील सुनाने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं.
ड्रग्स केस में आर्यन आरोपी हैं. आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है लेकिन उनके दोस्त के पास से ड्रग्स मिले हैं. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि अभी तक आर्यन खान को बेल क्यों नहीं मिली है. स्टार किड के इस मुश्किल वक्त में उन्हें हर तरफ से सपोर्ट मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के दिग्गज आर्यन की रिहाई की मांग कर रहे हैं.