
Aryan Khan की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, ड्रग्स केस में हैं आरोपी
Zee News
ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आज (शुक्रवार को) आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
मुंबई: ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आज (शुक्रवार को) आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
मुंबई के हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी केस में गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने सभी 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लेकिन आज इन सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और इन आरोपियों में शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. आज कोर्ट तय करेगा कि आर्यन समेत सभी आरोपियों को पहले जेल भेजा जाए या फिर बेल दी जाए.