
Arvind Kejriwal के ‘New Strain’ वाले दावे को Singapore High Commission ने किया खारिज, Tweet से दिया जवाब
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक दावे को सिंगापुर ने खारिज कर दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक दावे को सिंगापुर ने खारिज कर दिया है. केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि सिंगापुर (Singapore) के साथ सभी हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए, क्योंकि वहां सामने आया कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है. अब भारत में सिंगापुर के राजदूत ने जवाब देते हुए कहा है कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। There is no truth in the assertion that there is a new COVID strain in Singapore. Phylogenetic testing has shown that the B.1.617.2 variant is the prevalent strain in many of the COVID cases, including in children, in recent weeks in Singapore. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) मंगलवार ने ट्वीट कर लिखा था, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए’. — Singapore in India (@SGinIndia)More Related News