
Article 370 हटने के दो साल बाद कैसी है घाटी, जानिए कश्मीर में क्या-क्या बदल गया
Zee News
2 year of abrogation of article 370: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन को विश्वास है कि विकासात्मक रवैया और उसके भ्रष्टाचार विरोधी प्रयास जमीन पर दिखाई दे रहे हैं.
श्रीनगर: अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के दो साल बाद, एक समृद्ध नया कश्मीर की उम्मीद जिंदा है, जबकि कयामत के समर्थकों ने इसे पाइप ड्रीम कहा था. नया कश्मीर के समर्थकों का तर्क है कि रोम एक दिन में नहीं बना था. असर दिखा रहे हैं प्रयास उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन को विश्वास है कि विकासात्मक रवैया और उसके भ्रष्टाचार विरोधी प्रयास जमीन पर दिखाई दे रहे हैं.More Related News