
Arms License: अपनी सुरक्षा के लिए लेना चाहते हैं हथियार का लाइसेंस? यहां जाने आवेदन के तरीके समेत पूरी डिटेल
Zee News
अगर आप कोई ऐसा बिजनेस या जॉब करते हैं. जिसमें आपको रोजाना बड़े स्तर पर कैश लाना- ले जाना पड़ता है तो आप पर लूटपाट का खतरा हमेशा मंडराता रहता है.
नई दिल्ली: अगर आप कोई ऐसा बिजनेस या जॉब करते हैं. जिसमें आपको रोजाना बड़े स्तर पर कैश लाना- ले जाना पड़ता है तो आप पर लूटपाट का खतरा हमेशा मंडराता रहता है. आप सोचते हैं कि अगर आपको आर्म्स लाइसेंस (Arms Licens) मिल जाए तो आप कोई मुसीबत आने पर लुटेरों-बदमाशों से अपनी बेहतर तरीके से रक्षा कर पाएंगे.
आज हम आपको बताएंगे कि हथियार लेने के लिए क्या नियम-शर्तों होती हैं. साथ ही आपको किन-किन हथियारों को रखने का लाइसेंस (Arms Licens) मिल सकता है. आपको यह भी बताएंगे कि किन शर्तों का उल्लंघन होने पर उस लाइसेंस को कैंसल कर आपका हथियार जब्त किया जा सकता है.
More Related News