
Argan Oil: ये है दुनिया का सबसे महंगा खाने का तेल, कीमत केवल 22500 रुपये प्रति लीटर
Zee News
दुनिया में एक से बढ़कर महंगे तेल बिक रहे हैं. ऐसे में अगर कोई आपको ये बताए कि एक खास तेल की कीमत 22 हजार रुपये से ज्यादा है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे?
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल से लेकर खानपान के तेलों की बढ़ी कीमतों से आजकल हर कोई परेशान है. लोग इसके लिए सरकार को दोष दे रहे हैं और इनकी कीमतें करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपको यह पता चले कि दुनिया में एक तेल ऐसा भी है, जो 22 हजार 500 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है. तब आपका रिएक्शन क्या होगा. आप निश्चित रूप से हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह सच है. अफ्रीका के मोरक्को (Morocco) में पाया जाने वाला यह तेल इसी कीमत पर बिकता है. इस तेल को दुनिया का सबसे महंगा तेल कहा जाता है.More Related News