
Araria Accident: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 घायल
Zee News
सोमवार को तड़के एक ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए.
Araria: बिहार के अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के एक ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि सुबह करीब तीन बजे पूर्णिया की ओर से यात्रियों से भरा एक ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 से जा रहा था. ऑटो जैसे ही कोसियारी गांव के समीप पहुंचा, एक ट्रक का चालक अपने वाहन को बैक कर रहा था, इसी दौरान ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी.More Related News