
Antilia-Sachin Vaze Case: शिवसेना का गृह मंत्री Anil Deshmukh से इस्तीफा लेने से इनकार, Sanjay Raut का बयान
Zee News
महाराष्ट्र में गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ वसूली मामले का विवाद बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार इस संकट से निकलने के लिए आज एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा कर सकती है.
नई दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) के गंभीर आरोपों पर शिवसेना ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे से इनकार किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि सरकार को विपक्ष की गंदी राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,'महाराष्ट्र के राज भवन में बीजेपी के नेताओ का दो दिन से आना जाना और खाना पीना चल रहा है, उसे चलने दो. महाराष्ट्र में न्याय प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शक है. वहां जांच मुख्यमंत्री की निगरानी में होती है. एंटीलिया- सचिन वझे मामले में विपक्ष गंदी राजनीति कर रहा है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा है कि उनके इल्जाम की जांच होगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. दूध में किसने पानी मिलाया है, वो भी साफ़ हो जाएगा.'More Related News