
Antilia Case: NIA की हिरासत में Mystery Girl, सामने आएगा राज
Zee News
16 फरवरी को जब सचिन वाझे दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटल में दिखा था तो साथ में एक लड़की थी और पांच बड़े बैग थे. मिस्ट्री गर्ल की जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी, हालांकि, उन बैगों को लेकर कहा गया कि उनमें कैश थे.
मुंबईः Antilia Case में सचिन वझे (Sachin Vaze) की सहयोगी और CCTV में देखी मिस्ट्री गर्ल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. NIA ने गुरुवार शाम को उस लड़की को हिरासत में ले लिया जो 16 फरवरी को साउथ मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में सचिन वझे के साथ दिखी थी. NIA ने ठाणे के फ्लैट में ली तलाशी NIA ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले में गुरुवार को साउथ मुम्बई के एक होटल और एक क्लब की तलाशी ली. एजेंसी ने ठाणे के एक फ्लैट में भी तलाशी जहां से इस मिस्ट्री गर्ल को हिरासत में लिया गया.More Related News