
Antilia के बाहर मिली थी स्कॉर्पियो, अब मनसुख और वझे पर ATS का बड़ा खुलासा
Zee News
मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की पत्नी ने ATS को अपने बयान में बताया कि सचिन वझे (Sachin Vaze) पहले से ही मनसुख को जानता था. नवंबर 2020 से ही सचिन वझे स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल कर रहा था.
महाराष्ट्र: मुकेश अंबानी के ‘एंटीलिया’ आवास के बाहर 25 फरवरी को मिली स्कॉर्पियो के मामले में ATS ने जो जवाब कोर्ट में दिया है उसके मुताबिक स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ों के अलावा एक चिट्ठी भी मिली थी, जिस पर सबसे नीचे जैश उल हिंद लिखा था. इसके बाद से महाराष्ट्र ATS ने क्राइम ब्रांच के समानांतर जांच शुरू कर दी थी. इसी जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो कार किसी सैम न्यूटन नाम के शख्स की थी, जो खड़गपाडा कल्याण का रहने वाला है. साल 2018 से ये स्कॉर्पियो मनसुख हिरेन के पास थी. मनसुख हिरेन ने बताया था कि 17 फरवरी को उनकी स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई थी, जिसको लेकर उन्होंने विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया था. 26, 27 फरवरी को मनसुख को लगातार सचिन वझे ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद भी मनसुख लगातार सचिन वझे के संपर्क में था. 28 तारीख को जांच सचिन वझे से लेकर एसीपी नितिन अलखनूरे को दे दी गई. 5 मार्च को सुबह 10 बजे रेती बन्दर खाड़ी में मनसुख का शव मिला. जांच में ये पता चला कि मनसुख का पूरा मुंह एक सिलेन्ड्रीकल मास्क से ढका हुआ था. उस मास्क के अंदर 6 रुमाल फोल्ड करके रखे गए थे.More Related News