
Anil Deshmukh-Param Bir Singh मामले में बयान दर्ज करने आज मुंबई पहुंचेगी CBI टीम
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में हलचल और तेज हो सकती है. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद अनिल देशमुख (Anil Deshmukh)-परमबीर सिंह (Param Bir Singh) केस में जांच के लिए आज एक CBI टीम मुंबई पहुंचेगी.
नई दिल्ली: बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई (CBI) को निर्देश दिए हैं कि वह मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Param Bir Singh) द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करे. इस बीच सीबीआई भी इस मामले में मोर्चा संभालने को लेकर तैयार हो चुकी है. सीबीई (CBI) की एक टीम आज (मंगलवार) को मुंबई पहुंच जाएगी. सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि सीबीआई (CBI) की आधा दर्जन सदस्यीय टीम जांच शुरू करने के लिए मुंबई का दौरा करेगी. सूत्र ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की टीम मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Param Bir Singh) सहित मुंबई पुलिस के कई अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी, जिन्होंने देशमुख के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.More Related News